समर्पण ब्लॉग में आपका स्वागत हैं मुझे आशा हैं आपको मेरी लिखी कवितायेँ पसंद आएँगी आप से अनुरोध हैं कृपया ब्लॉग के सभी पेज की पोस्ट ज़रूर देखें 'पढ़ें और कमेंट करें 'आप का स्नेह और साथ ऐसे ही बना रहें ....आप मुझे फेसबुक और ट्विटर पर भी follow कर सकते हैं

Wednesday, 2 September 2020

उम्र ऐ तन्हा गुज़र 'जाने के बाद ।

 


"उम्र ऐ तन्हा गुज़र 'जाने के बाद।

 वो लौट के आया ' मेरे जाने के बाद।

"ताउम्र इंतज़ार किया ' मेने उनका

 उस मोड़ पर मुझे ' छोड़ जाने के बाद।

‘’बेठे रहें याद कर ' उन किस्सों को

 ज़िक्र था जिसमे उनका ' जाने के बाद।

"चला जाता हूँ अक्सर उन गलियों में।

 जहाँ आज भी है महक उनकी ' जाने के बाद।

"आओ मिटा दे ' हर अस्क़ाम इस दिल से।

 " रह न जाए कोई ' खलिश मिट जाने के बाद।

"काश होता इल्म 'उन्हें बिछड़ने का

यूँ रह ना जाता मुझमे ,दूर जाने के बाद।

**********राजेश कुमार ’’आतिश’’**********


No comments:

Post a Comment