समर्पण ब्लॉग में आपका स्वागत हैं मुझे आशा हैं आपको मेरी लिखी कवितायेँ पसंद आएँगी आप से अनुरोध हैं कृपया ब्लॉग के सभी पेज की पोस्ट ज़रूर देखें 'पढ़ें और कमेंट करें 'आप का स्नेह और साथ ऐसे ही बना रहें ....आप मुझे फेसबुक और ट्विटर पर भी follow कर सकते हैं

Sunday, 12 January 2020

तब तुम्हे भी अपने भारतीय होने पर खेद होगा |


''जब राजनीती का रुपय से नाजायज़ सम्बन्ध जुड़ता है "
 तब जाके राजनीती की कोख से भ्रस्टाचार उमड़ता है ,
''जब संसद के सदनों में लोकतंत्र को दफनाया जायेगा |
और संविधान का कफ़न बनाकर उस पर बिछाया जायेगा |
यह देख हर भारत वासी अपने भारतीय होने पर खेद करेगा
क्यों की आने वाला हर नेता ही लोकतंत्र  के कफ़न में छेद करेगा |

"जब अपने ही मुल्क में तिरंगे को जलाया जाता है
और मानवाधिकार के नाम पर आतंकियों को दूध पिलाया जाता है |
जब किसी बम कांड में इनका कोई अपना मरेगा
तब जाके शायद कोई नेता इन आतंकियों का विरोध करेगा |

"जब हर व्यक्ति सिर्फ अपने हित का गान करेगा
और अपने निजी स्वार्थो के लिए अपनों से ही लडेगा |
सिर्फ अपने मान का डर ही सबको सतायेगा
और राष्ट्र के स्वाभिमान पर हर कोई पुष्प चढ़ाएगा |
इस कुंठित मानसिकता से ग्रस्त जब हर व्यक्ति होगा
तब तुम्हे भी अपने भारतीय होने पर खेद होगा |

"जब नीतियाँ ही रीतियों को दबाने लगे
और अपने ही अपने घर को जलने लगे |
जब सच बोलने से हर कोई घबराने लगे
और पंछी उड़ने से ही कतराने लगे |
जब इस देश का हर वासी अनदेखी बेड़ियों में कैद होगा '
तब तुम्हे भी अपने भारतीय होने पर खेद होगा |

"जब अपने ही मुल्क में अपने धर्म को पूज ना पाओगे '
अपने देश के कानून से तुम खुद ही जूझ ना पाओगे |
जब "संप्रदायिक हिंसा बिल अधिनियम " के नाम पर तुमको मिटाया जायेगा '
और तुम्हारी ही संम्पति पर कब्ज़ा करके गेरो पर लुटाया जायेगा |
यह देख हर भारतवासी अपने भारतीय होने पर खेद करेगा
क्यों की धर्म निरपेक्ष राष्ट्र का नारा देने वाला ही इंसानों में भेद करेगा |


"जिन सपनो के भारत का निर्माण हमको करना था '
अपने पूर्वजो के पुण्य विचारो से उसको रचना था |
पर अंग्रेजी विचारो का चूना हमने अपनी नीव में लगाया है
और अपनी संस्कृति के प्रकाश का दीपक अपने हाथो से बुझाया है |
जब अखंड भारत निर्माण के संकल्प पर मतभेद होगा
तब तुम्हे भी अपने भारतीय होने पर खेद होगा | 

*************राजेश कुमार "आतिश"**************

No comments:

Post a Comment