समर्पण ब्लॉग में आपका स्वागत हैं मुझे आशा हैं आपको मेरी लिखी कवितायेँ पसंद आएँगी आप से अनुरोध हैं कृपया ब्लॉग के सभी पेज की पोस्ट ज़रूर देखें 'पढ़ें और कमेंट करें 'आप का स्नेह और साथ ऐसे ही बना रहें ....आप मुझे फेसबुक और ट्विटर पर भी follow कर सकते हैं

Sunday, 17 May 2020

''हिन्द में छाया हैं अँधियारा।




''हिन्द में छाया हैं अँधियारा।
करो मिल कर सब उजियारा।
आओ करें हम नव निर्माण।
आने वाले युग को बनायें पुराण।
''देखों क्या हैं आज यहाँ
छाया है बस काल धुंआ।
जागेगा जब हिन्द आज।
बजेगा फिर एक नया सा साज।
''बीत गया जो था एक सच।
सामने हैं एक काल चक्र।
उलझ के रह गएँ हैं हम।
बन्धनों के मोह जाल में।
कर डालो कुछ नया।
इस काल चक्र के काल में
''फिर बुझ जाएंगी चिंगारियां।
फुट उठेंगी फुरवाइयाँ।
और देखों तब हिन्द में बजेगी।
खुशियों की शहनाइयाँ।
**********राजेश कुमार ’’आतिश’’**********
लिखा - 23-12-1998


No comments:

Post a Comment