समर्पण ब्लॉग में आपका स्वागत हैं मुझे आशा हैं आपको मेरी लिखी कवितायेँ पसंद आएँगी आप से अनुरोध हैं कृपया ब्लॉग के सभी पेज की पोस्ट ज़रूर देखें 'पढ़ें और कमेंट करें 'आप का स्नेह और साथ ऐसे ही बना रहें ....आप मुझे फेसबुक और ट्विटर पर भी follow कर सकते हैं

Wednesday, 17 June 2020

मेरा आज हो तुम ही ' मेरा कल हो तुम ही



''मेरा आज हो तुम ही ' मेरा कल हो तुम ही।
 उन खट्टी मिट्ठी यादों का हर पल हो तुम ही।
''मेरी हर उम्मीद का हल हो तुम्ही।
 मेरी सारी  पूजाओं का फल हो तुम्ही।

'''मेरे नेनो की धारा का जल हो तुम्ही।
 मेरे इस चंचल मन का तल हो तुम्ही।
''जिसको मेने चाहा वो हर पल हो तुम्ही
 मेरे इस जीवन का कमल हो तुम्ही।

''जिसने कर दिया जीवन को वो सरल हो तुम्ही।
जिसके लिए करना चाहा खुद को सफल हो तुम्ही।

**********राजेश कुमार ’’आतिश’’**********

2 comments: