समर्पण ब्लॉग में आपका स्वागत हैं मुझे आशा हैं आपको मेरी लिखी कवितायेँ पसंद आएँगी आप से अनुरोध हैं कृपया ब्लॉग के सभी पेज की पोस्ट ज़रूर देखें 'पढ़ें और कमेंट करें 'आप का स्नेह और साथ ऐसे ही बना रहें ....आप मुझे फेसबुक और ट्विटर पर भी follow कर सकते हैं

Saturday, 11 July 2020

एक बच्चा जो सड़क किनारे तिरंगा झंडा बेच रहा था

कविता में उस  मार्मिक दर्द  को  व्यंग रूप में चंद पंक्तियों में व्यक्त किया हैं 


एक बच्चा जो सड़क किनारे तिरंगा झंडा बेच रहा था
और आने जाने वाले हर लोगो को अपनी और खेंच रहा था
5 रूपए में झंडा लेने की आवाज़ लगा रहा था
और आती जाती गाड़ियों की तरफ दौड़ के भी जा रहा था

एक महाशय ने झंडा लिया पर 10र० के तीन देने का आग्रह किया
बच्चा बोला == बाबु साहब आप गैरत वाले नज़र आते हो 
क्यूँ देश के मान का दाम कम लगते हो
बाबु साहब इस तिरंगे पर देश का मान सम्मान टिका हैं

और कुछ ही दिन पहले 
यही झंडा नेताजी की सभा में 10 रु में एक बिका हैं
बाबु साहब बोले = बेटा इस महंगाई ने हर तरफ से मारा है
इसलिए झंडा खरीदने के लिए भी सोचता यह आम आदमी बेचारा हैं
बेटा नेताजी सो नहीं हज़ार में भी झंडा खरीद सकते हैं 
क्यों की वो हर पल हमारे टेक्स के पैसे चरते हैं
और हम अपना पसीना बहा के ज़िन्दगी गुज़र बसर करते हैं

नहीं मिलता यहाँ आम आदमी को डंडे का भी सहारा हैं
इसलिए झंडा खरीदने के लिए सोचता यह आम आदमी बेचारा हैं  

**********राजेश कुमार ’’आतिश’’**********

No comments:

Post a Comment