समर्पण ब्लॉग में आपका स्वागत हैं मुझे आशा हैं आपको मेरी लिखी कवितायेँ पसंद आएँगी आप से अनुरोध हैं कृपया ब्लॉग के सभी पेज की पोस्ट ज़रूर देखें 'पढ़ें और कमेंट करें 'आप का स्नेह और साथ ऐसे ही बना रहें ....आप मुझे फेसबुक और ट्विटर पर भी follow कर सकते हैं

Wednesday, 29 July 2020

याद रखना





‘’इस तंग दिल दुनिया में मुझे छोड़ के गर जाओगे। 
याद रखना एक दिन खुद को भी तनहा पाओगे।
‘’हम तेरे दिए गम की यादों में जी लेंगे।
और तुम अपनी यादो को समेटते ही रह जाओगे।

‘’कल किसी मोड़ पे गर तुम हमसे मिल जाओगे।
याद रखना हमसे तुम नज़रे न मिला पाओगे।
‘’बीता हुआ येकल फिर लौट क ना आएगा।
और अपने किये हाल पर तुम खुद ही पछताओगे।

‘’ये बातें मेरी मज़ाक में तुम आज तो उड़ाओगे।
कल याद कर के तुम रो भी ना पाओगे।
‘’जो मुस्कुरा के गम का गीत में लिख रहा हूँ आज।
कल तुम उसे रो कर भी पड़ ना पाओगे।

‘’मेरें जाने के बाद मेरें गीतों को संजोगे।
ढूंढोगे उनमे अपने निशाँ और खुद को सताओगे।
तेरी याद बन के बोल मेरे  गीतों पर सज गये।
पर उन बोलो को तुम कभी गुनगुना ना पाओगें। 


**********राजेश कुमार ’’आतिश’’**********



No comments:

Post a Comment